[ad_1]
सवाई माधोपुर की मलारना डूंगर कस्बे के बस स्टैंड पर सरेआम मिनी पिकअप में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी। इस मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दरअसल 25 जुलाई को कुछ बदमाशों ने खुलेआम बस स्टैंड पर मिनी पिकअप में तो
.
पेट्रोल डालकर लगाई थी आग
थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़ित अशरफ पुत्र असलम निवासी मलारना डूंगर अपनी मिनी पिकअप से कस्बे में पानी सप्लाई करने जा रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन नामजद सहित दो-तीन अन्य लोगों ने बस स्टैंड पर पीड़ित की मिनी पिकअप को रोक लिया और लाठी डंडों से तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया था। घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था।
इस दौरान मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश रही थी। जिस पर पुलिस ने तकनीकी माध्यम से आरोपी अकरम खान उर्फ जलाल (25) पुत्र हनीफ खान निवासी बहतेंड व मुशर्रफ उर्फ मूसा (27) पुत्र मसरूफ खान निवासी मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Source link