शाहिल पाल
सोनभद्र:रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुल के पास पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस डबल मर्डर मामले में कुल तीन आरोपियों के द्वारा मिलकर पति-पत्नी की हत्या 10 अगस्त राबर्टसगंज के धर्मशाला के पास रात में की गई थी हत्या के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि कुंदन पटेल जो कि अपने चचेरे मौसा धर्मेंद्र पटेल (हत्या में मृतक) से 5% ब्याज पर पैसा लिया करता था और लोगों में 8 से 10% ब्याज पर पैसा बटता था वसूली करने के बाद पैसा वापस करता था लेकिन इधर बीच काफी पैसा लेने के बाद वह अपने मौसा को पैसा वापस नहीं कर रहा था। जिसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था पैसा वापस न करना पड़े इसके लिए कुंदन अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाता है और 10 अक्टूबर की रात अपने चचेरे मौसा और मौसी के घर पहुंचता है वहां रात में मौसा और मौसी दोनों की हत्या कर देता है वहीं आज मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हत्या आरोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है साथ ही चौकी इंचार्ज लोढी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि आरोपी के पैर से अधिक खून के रिसाव होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस द्वारा इस हत्या मामले में लूटी गई पिस्तौल भी आरोपियों से बरामद कर ली हैं।
सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के 10 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज नगर के राज पैलेस के पास धारदार हथियार से बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी दिलीप पटेल और पत्नी मंजू देवी की हत्या हुई थी। 17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। ब्याज के रुपये के लेनदेन के विवाद में व्यापारी दंपती की हत्या की गई थी।
दुस्साहसिक तरीके से किया गया था कत्ल
बताया जा रहा है कि वारदात का मुख्य आरोपी कुंदन पटेल, मृतक धर्मेंद्र पटेल के लेनदेन से जुड़े कारोबार और पैसा वसूली का जिम्मा संभालता था। बताते हैं कि लेनदेन और वसूली के पैसे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इससे खफा होकर कुंदन ने सिर्फ अपने मौसा ही नहीं मौसी के कत्ल की भी खौफनाक साजिश रच डाली। गत 10 अगस्त की तड़के प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित आवास पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही मौसा धर्मेंद्र और मौसी मंजू दोनों का बेरहमी से कत्ल कर, फरार हो गए।सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दंपती को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मुख्य हत्यारोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है। वहीं दरोगा कमल नयन दुबे के गले में भी छर्रा लगा है। दरोगा और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि कुंदन के निशानदेही पर दो और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।