उपेंद्र तिवारी
दुद्धी नगर में स्थित टाऊन क्लब मैदान पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल एकता व अखण्डता का प्रतिक है। और दुद्धी के लोगों में खेल को लेकर एक अनोखा उत्साह देखने को मिलता है।विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने टीसीडी का स्टेडियम को नए निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। श्रवण सिंह गोंड ने आयोजन समिति को टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को देने की बात कही। आयोजन समिति अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, कमल कानू, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, अयूब ख़ाँ, सलीम ख़ाँ, अर्सलान ख़ाँ, यामीन खां, सुरेश त्रिपाठी, पंकज जायसवाल, राकेश आजाद, सुमित सोनी, संजु तिवारी, टुन्नू ख़ाँ, निरंजन अग्रहरि, अजित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गप्पू ख़ाँ, फैजुल्ला ख़ाँ, अरविंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। ऊक्त जानकारी गुरुवार की शाम 7 बजे मिली है।