मिलिंद कुमार
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0468-822x1024.jpg)
घोरावल-सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बभनी गांव में गोवध और पशु क्रूरता के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों वारंटी आरोपियों के घर पर धारा 82 का नोटिस चिपकाया और गांव में मुनादी करवाई।
उभ्भा चौकी प्रभारी नवनीत कुमार चौरसिया ने बताया कि आरोपी कृपाशंकर पुत्र ज्ञानदास और महादेव पुत्र राजमन पर धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके कारण न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों फरार आरोपियों के घरों पर धारा 82 का नोटिस चिपकाया। इसके साथ ही गांव में मुनादी कराकर लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई। धारा 82 के तहत की गई यह कार्रवाई भगोड़े आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बाध्य करती है।