सोनभद्र सहित पांच जिलों की खरवार जाति का प्रमाण पत्र बनता है अनुसूचित जनजाति का
सोनभद्र जिले के पता पर पूर्व सांसद ने सपा प्रत्याशी के रूप में किया है नामांकन
पूर्व सांसद के पर्चा खारिज की सम्भावना को देखते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड ने हाईकमान के निर्देश पर भरा पर्चा
।रॉबर्ट्सगंज 80 सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी घोषित किया है।भाजपा से छलांग मारकर सपा में आए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार
को समाजवादी पार्टी ने काफी जद्दोजहद के बाद उम्मीदवार घोषित किया था और 13 मई को अपना नामांकन भी कर दिया।लेकिन पूर्व सांसद का नामांकन खारिज होने की सम्भावना बनती दिख रही है।जिसका कारण है उनकी जाति का खरवार का होना।वे 2014 में चन्दौली के पते सांसद बने थे लेकिन इस बार वे अपना नामांकन सोनभद्र के पते पर किए हैं जबकि सोनभद्र जिले में खरवार जाति का प्रमाण पत्र अनुसूचित जनजाति का बनता है।शायद इसी को देखते हुए पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी मुनिया देवी का जो सोनभद्र जिले से ही अनुसूचित जाति की सीट से जिला पंचायत सदस्य हैं का भी 14 मई को अंतिम समय मे नामांकन किया।वहीं पूर्व सांसद के पर्चा खारिज की सम्भावना को देखते हुए चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड ने भी मंगलवार को सपा उम्मीदवार तथा निर्दल उम्मीदवार के तौर पर दो सेट में नामांकन किया।पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एड के नामांकन करने से मामला दिलचस्प हो गया है।अब नामांकन जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी।