[ad_1]
मनु भाकर शनिवार को 10 मीटर शूटिंग में फाइनल मुकाबले में पहुंची थीं।
हरियाणा की भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। आज साढ़े 3 बजे वह फाइनल मुकाबला खेलेंगी। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। मनु भाक
.
मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने कहा- ‘टोक्यो ओलिंपिक में प्रतियोगिता के दौरान मनु भाकर की पिस्टल का लीवर टूट गया था। यह 10 लाख में से किसी एक के साथ होता है, लेकिन किस्मत ने मनु का साथ नहीं दिया, उसके 22 मिनट खराब हो गए। मेडल जब सामने दिख रहा हो और यह सब चीजें हो जाएं तो अच्छे से अच्छा इंसान टूट जाता है।
मनु 2022 में शूटिंग छोड़ देना चाहती थी। हमने उससे पूछा कि आगे क्या करोगी?। किसी चीज को छोड़ने में कितना समय लगता है। इसके बाद मनु फिर से खड़ी हुई और आज दोबारा ओलिंपिक में खेल रही है।’
मां सुमेधा और पिता राम किशन के साथ मनु भाकर।
स्केटिंग में मेडल जीत चुकीं
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं। शूटिंग से पहले मनु खुद को कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में आजमा चुकी हैं। कराटे, थांग टा और टांता में मनु नेशनल मेडलिस्ट है। टांता में 3 बार की नेशनल चैंपियन है। स्केटिंग में स्टेट मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस खेला है।
एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी। अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बंदूक खरीदकर दी। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए।
रोजाना 8 घंटे मेहनत की, किसी जश्न में शामिल नहीं हुई
मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक के लिए बहुत तैयारी की है। मनु 8 घंटे से ज्यादा टाइम रोजाना प्रैक्टिस करती थीं। वह पिस्टल को अपने सिराहने रखकर सोतीं। मनु भाकर ने यूथ ओलिंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाड सहित तकरीबन 20 मेडल जीते हैं। ओलिंपिक में मेडल लाने के लिए वह 4 साल से न तो किसी बर्थडे पार्टी में गई हैं और न ही किसी के जश्न में शामिल हुईं।
मनु की मां सुमेधा भाकर कहती हैं कि “ओलिंपिक के मेडल के लिए मनु इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकतीं, अगर अब नहीं मेडल नहीं जीता तो ऊपर वाले से भी भरोसा उठ जाएगा.”
ऐसे मिला ओलिंपिक का कोटा
मनु भाकर ने 2022 काहिरा विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज और हांगझोऊ में 2023 एशियाई खेलों में उसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। साल 2023 में भोपाल में हुई ISSF विश्व कप चैम्पियनशिप में 25 मीटर शूटिंग में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।
मनु चांगवान में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं और भारत के लिए पेरिस 2024 ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया।
भाई अखिल के साथ मनु भाकर।
मनु की शूटिंग में उपलब्धियां
- 2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में मनु भाकर ने ओलिंपियन और पूर्व विश्व नंबर-1 हीना सिद्धू को चौंकाते हुए 242.3 के स्कोर के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसकी बदौलत उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में हीना को हरा दिया। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 एशियन जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
- मेक्सिको के ग्वाडलजारा में अपने अंतरराष्ट्रीय खेल शूटिंग महासंघ (ISSF) विश्व कप में डेब्यू करते हुए मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- अपने डेब्यू में ही मनु ने ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अन्ना कोराकाकी, तीन बार के विश्व कप मेडल विजेता सेलिन गोबर्विले और लोकल फेवरेट अलेजांद्रा ज़वाला को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। मनु ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए कुल 237.5 अंक हासिल किए।
- मनु महज 16 साल की उम्र में ISSF विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी। इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स इवेंट में अपने पार्टनर ओम प्रकाश मिथेरवल के साथ मिलकर गोल्ड पर निशाना लगाया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते।
- एक महीने बाद ही साल 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुआ था, वहां उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।
- इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ISSF जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में एक और गोल्ड मेडल जीता तो मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, वहीं 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मेडल की रेस से बाहर हो गईं।
- 2018 एशियाई खेलों में उन्होंने मेडल नहीं जीता लेकिन मनु भाकर ने ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना में 2018 यूथ ओलिंपिक गेम्स में इतिहास रचते हुए वर्ष का अंत किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय शूटर बनीं। इसके अलावा मनु भाकर यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय एथलीट बनीं।
- मनु भाकर 2019 म्यूनिख विश्व कप में चौथे स्थान पर रहीं, इसके साथ ही उन्होंने ओलिंपिक कोटा भी हासिल किया। उन्होंने 2021 नई दिल्ली ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और सिल्वर मेडल और 25 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
[ad_2]
Source link