[ad_1]
कम दबाब का एरिया जबलपुर से भोपाल के रास्ते गुजरात की तरफ निकल रहा है। ऐसी परिस्थितियों में छिटपुट बारिश जिले में हो रही है। शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण दिन का पारा शनिवार को फिर बढ़ गया। हालांकि रात को छिटपुट बारिश कहीं-कहीं शहर
.
इससे एक से 4 अगस्त के बीच ग्वालियर-चंबल अंचल में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिन का पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। ये सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा आंका गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा। ये भी सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा ही रहा। मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे का कहना है कि अभी कम दबाव का एरिया जबलपुर-भोपाल के रास्ते गुजरात की ओर जा रहा है।
ग्वालियर-चंबल संभाग इसके ऊपर के एरिया में आता है। ऐसे में छिटपुट बारिश हो सकती है। लेकिन 31 जुलाई से उड़ीसा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ये झारखंड, उप्र के रास्ते ग्वालियर-चंबल एरिया में पहुंचेगा। इससे अच्छी बारिश की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link