रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) मध्यप्रदेश के बैढ़न थाना क्षेत्रान्तर्गत शासन में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बीजपुर निवासी बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे एक कि मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरे युवक को गम्भीर चोट आने से घायलावस्था में उसे ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।जानकारी के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम निवासी 42 वर्षीय श्याम बिहारी केवट उर्फ शंभु अपने रिश्तेदार अनु पुत्र कलेक्टर के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से बैढ़न जा रहा था तभी शासन पैट्रोल पम्प के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया जिसमें बाइक चला रहे शंभु के सिर के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी वही बाइक के पीछे बैठे अनु को भी गम्भीर चोट लग गई जिसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ मौके से फरार हो गया।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । मौके पर पहुंचे परिजनों ने कई घण्टे तक शव उठने नही दिया । लोगो का कहना था कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए पुलिस द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा ।