चोपन सोनभद्र
चोपन रेलवे रामलीला मैदान के रेडी पटरी सब्जी बिक्रेताओं की आवाज बनेगे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव ।
पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ने अपने लेटर पैड पर सोनभद्र सांसद छोटेलाल खरवार सहित उप जिलाधिकारी ,एव सम्बन्धित अन्य अधिकारियों ज्ञापन दिया और बताया कि लगभग 40 वर्षों स्थानीय ग्रामीण अपने खेत में उगाए हुए सब्जी को चोपन रेलवे रामलीला मैदान में शाम को दुकान लगते हैं और सब्जी बेचकर चले जाते हैं।
रेलवे के अधिकारियों द्वारा कुछ वर्षी से वगैर स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए विस्वास में लिए छोटे दुकानदारों को प्रताड़ित एवं बेइज्जती किया जा रहा है। चोपन के छोटे मझौल दुकानदार जो दुकान प्रतिदिन लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके सामने बिकट समस्या खड़ी हो गई है की अपने पैदावार को कहा बेचे।
मंडी से हजारों परिवारों के चूल्हे जलते हैं। ये दुकानदार बेरोजगार हो गए है। इस ज्वलन्त समस्या का कोई स्थायी समाधान निकले इसके लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस ज्वलन्त मुद्दे के समाधान के लिए नगर के सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आकर लड़ाई लड़नी चाहिए।