[ad_1]
बारिश के मौसम में ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। देश के अलग अलग इलाके में हो रही बारिश के कारण टाटानगर से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनें काफी लेट चल रहीं हैं। मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और पटना की ओर से आने वाली कई ट्रेनें 3 से 15 घंटे तक लेट स
.
शनिवार को शालीमार-हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस 5 घंटे, आजाद हिन्द एक्सप्रेस 4.30 घंटा, मुंबई -हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 3.30 घंटा, अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस 14 घंटे लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि टाटानगर पहुंचे कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन छूट जा रही है। इसकी शिकायत कई यात्री शिकायत पुस्तिका में दर्ज करा रहे हैं।
लेट आनेवाली ट्रेनें
ट्रेनें समय से नहीं चल रहीं, अधिकारियों इस पर ध्यान दें
18029 शालीमार- हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस 4.55 घंटा 12859 सीएमएसटी – हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 3.30 घंटा 12834 अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस 15.20 घंटा 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 5.40 घंटा 12129 आजाद हिन्द एक्सप्रेस 4.32 घंटा 12809 मुंबई-हावड़ा मेल 4.40 घंटा 18478 उत्कल कलिंग एक्सप्रेस 3 घंटा।
[ad_2]
Source link