[ad_1]
देशनोक नगरपालिका वार्ड नं 4 के उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख पर तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। देशनोक पालिका के इस वार्ड के पार्षद शांतिलाल भूरा का निधन करीब सात महीने पहले हो गया था। ऐसे में रिक्त हुई सीट पर तीस
.
वर्तमान में नगर पालिका में निर्दलीय के सहयोग से कांग्रेस का बोर्ड बना हुआ है। सभापति पद पर ओमप्रकाश मूंधड़ा काबिज है। जिस वार्ड संख्या चार में अब उप चुनाव हो रहे हैं, वहां पहले भाजपा के भूरा जीते थे। भूरा ने कैलाश बोरड़ को महज सत्रह वोट सहराया था। बोरड़ कांग्रेस प्रत्याशी थे। एक बार फिर कांग्रेस से बोरड़ ही प्रत्याशी है। पालिका में कुल 25 पार्षद है। हालांकि इस रिजल्ट से कोई बड़ा उलटफेर होने की आशंका नहीं है।
मंगलवार को जिन लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। उनमें भाजपा से माणक सैन, कांग्रेस से कैलाश बोरड़ और निर्दलीय के तौर पर मंजू ने नामांकन भरा है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच कल यानी 19 जून बुधवार को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित है। नाम वापसी के बाद शेष रहे प्रत्याशियों के बीच तीस जून को मुकाबला होगा। इसके अगले ही दिन मतपत्रों की गणना की जाएगी। इस दौरान एसडीएम कविता गोदारा, उपतहसीलदार रमेश सिंह ,राकेश बंसल, पटवारी राकेश भादू सहित उपस्थित रहे।
कंटेंट : रोहित शर्मा, देशनोक
[ad_2]
Source link