सोनभद्र। जनपद की चर्चित कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान के पिताजी राम बिनय चौहान की हार्ट अटैक से मौत शनिवार को होने की दुखद सूचना से साहित्यकारों में शोक व्याप्त है। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र हिन्दी साहित्य पत्रिका असुविधा परिवार मधुरिमा साहित्य गोष्ठी व राष्ट्रीय संचेतना समिति एवम सोन साहित्य संगम सोनभद्र के तत्वावधान में शोक सभा कर साहित्यकारों ने दुःख व्यक्त किया है और दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर अजयशेखर रामनाथ शिवेंद्र प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट जगदीश पंथी राकेश शरण मिश्र, धर्मेश चौहान जयराम सोनी दयानंद दयालू प्रभात सिंह चंदेल ईश्वर विरागी दिलीप सिंह दीपक अशोक तिवारी एडवोकेट आदि रहे।