चोपन सोनभद्र सवारियों से भरी कमांडर जीप में टिपर के टक्कर में दर्जनों सवारी घायल। टिपर यू0पी0 64 बी0टी0 8041 तथा कमांडर जीप यू0पी0 9192 में टक्कर हो गई जिससे कमांडर जीप पर सवार यात्री शंकर केसरी पुत्र लक्ष्मण केसरी उम्र करीब 40 वर्ष, सीमा केसरी पत्नी शंकर केसरी उम्र करीब 38 वर्ष, सोनी केसरी पुत्री राजेश केसरी उम्र करीब 23 वर्ष, तथा आकांक्षा केसरी उम्र करीब 17 वर्ष, अनन्या केसरी उम्र करीब 10 वर्ष, आसमीन केसरी उम्र करीब 10 वर्ष पुत्रीगण शंकर केसरी सभी निवासीगण डिग्री कॉलेज ओबरा के पास थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को साधारण चोटे आई हैं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीचसी चोपन भेज दिया गया है दुर्घटना करने वाले टीपर को कब्जा में ले लिया गया है यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है सादर सूचना प्रेषित