[ad_1]
गांव में जानकारी लेते एसपी विक्रांत भूषण।
हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम रवि किरण के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सिरसा जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने अब तक 65 गांवों में डोर टू डोर सर्वे कर 869 युवाओं की पहचान की है।
.
टीम ने सभी नशा पीड़ित लोगों की काउंसिलिंग करवाई और अभी तक जरूरतमंद 427 युवाओं का उपचार शुरू करवाया है। जिनमें से 53 लोगों ने नशे की लत से छुटकारा पाया है।
नशा पीड़ितों को दिया जा रहा इलाज
एडीजीपी हिसार मंडल के निर्देशानुसार 67 गांव में टीम द्वारा किए गए कार्यों के परिणामों की समीक्षा हेतु अभियान शुरू किया गया है। इन गांवों के सभी युवाओं से मिलकर उनकी वर्तमान स्थिति बारे पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नशा मुक्ति टीम ने सप्ताह भर से नरेल खेडा, बगुवाली, सुचान कोटली मे सर्वे का काम शुरू कर दिया है। नशा पीड़ितों की काउंसिलिंग और उपचार शुरू करवाया जा रहा है।
गांव में जाकर एसपी विक्रांत भूषण लिया जायजा।
दो-दो पौधे लगाने की दी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि सुधरते नशा पीड़ितों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे वर्षा ऋतु मे दो-दो पौधे लगाए। नशे में संलिप्त युवाओं को प्रेरित कर उन्हें नशें से छुटकारा दिलवाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल और अन्य संदिग्ध लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। जिनकी चोरी, स्नैचिंग, लूट, डकैती आदि की गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है।
पिछले दो सप्ताह से चल रहे अभियान की प्रगति जानने के लिए मंगलवार को एडीजीपी कार्यालय से सज्जन कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने गांव सिकन्दरपुर का दौरा कर नशे की समस्या का जायजा लिया। प्राथमिक सर्वे अनुसार गांव में 50 ऐसे युवा है, जो नशे के दलदल में फंसे है।
[ad_2]
Source link