[ad_1]
कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव कनीना में मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजी एवं धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठकर वापिस न देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान विशा
.
पुलिस ने आरोपी को हिसार क्षेत्र से गिरफ्तार किया और आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देती हुई बताया कि कनीना निवासी साहिल ने शिकायत में बताया कि मनीष कुमार और वह आपस में दोस्त है तथा मनोज कुमार उसका मेरा रिश्तेदार है। उनकी मुलाकात विशाल वासी मदनहेडी जिला हिसार से हुई।
जिसने मर्चेन्ट नेवी में लगवाने के बारे में कहा। विशाल ने उनकी मुलाकात मोहित वासी खानपुर खुर्द जिला झज्जर हाल आबाद चरखी दादरी से करवाई और पैसे लेकर नौकरी लगवाने की बात कही।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
घर पैसे लेने आ गया था
12 नवंबर 2022 को सुबह मोहित उसके घर पैसे लेने आ गया, शिकायतकर्ता ने 2 लाख 50 हजार व मनोज कुमार को 2 लाख और मनीष कुमार को 2 लाख 50 हजार रुपए दे दिए और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। इसके बाद अलग–अलग दिनांक में रुपए फोन पे कर दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी मोहित उन्हें नौकरी नहीं दिलवा पाया तो फिर पता चला कि उनके साथ धोखा हो गया।
जान से मारने की धमकी दी
जब उसने ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने बाद में देने की बात कही, दिए गए समय पर चैक लगाए तो तीनों चैक बाउंस हो गए, फोन पर बात की तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link