[ad_1]
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पंचकूला के सैक्टर 21 में रहने वाले बिल्डर जो परमाणु में अपना बिजनेस बिल्डर, प्रॉपर्टी लेन-देन का कार्य करते है, 9 जून को उन्हें फोन पर डराने, धमकाने और जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी शिकायत उन्होंने परमाणु पुलिस को दी है।
.
परमाणु पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में पंचकूला के रहने वाले बिल्डर सुदर्शन सिंघला ने बताया कि वह बिल्डर का कार्य करते है। उनका कार्यालय सैक्टर 3 परमाणु में हैं, जहां व अपना बिल्डर और प्रॉपर्टी का कार्य करते है। लगभग पूरा दिन वह इसी कार्यालय में रहते है।
9 जून आया था फोन
उन्होंने बताया कि 9 जून को उन्हें एक फोन कॉल आई। जिसमे उन्हें धमकाया गया और जान से मरवाने की धमकी तक दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि यह घटना ग्राम बनानी, धर्मपुर जिला सोलन के निवासी चंद्र प्रकाश काठुरिया जाे कि भाजपा नेता करनाल हरियाणा है। उनके द्वारा 9 जून को फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की गंभीर धमकियां दी गई। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।सुदर्शन सिंघला ने बताया कि 9 जून को दोपहर करीब पोने एक बजे उन्हें कथूरिया के मोबाइल नंबर से एक कॉल आई। जिसे वह उठा नहीं सके।
परिवार डर की वजह से काफी सहमा
इसके तुरंत बाद, उन्हें बलराज नामक शख्स के मोबाइल नंबर से एक कॉल आई। जिन्होंने कथूरिया को कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल किया। इस कॉल के दौरान कथूरिया ने सिंघला को गंभीर परिणामों की धमकी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह “हरियाणा से 50 गुंडे” भेजकर उन्हें “50 गोलियाँ” मारकर सारा सामान उठवा लेंगे । इस धमकी मिलने के बाद से सुदर्शन सिंघला का परिवार डर की वजह से काफी सहमा हुआ है।
शिकायत में बताया गया कि इस धमकी का संबंध ग्राम बनानी में स्थित एक निर्माण स्थल से संबंधित है, जो संजना राणा सोलन की स्वामित्व वाली संपत्ति है, जहाँ सिंघला एक बिल्डर के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुदर्शन सिंघला ने कहा कि अगर उनके, उनके सहयोगियों, या संजना राणा की संपत्ति को कोई हानि होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर चंद्रप्रकाश कथूरिया को जिम्मेदार हाेगा।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस मामले में आरोपी चंद्र प्रकाश काठुरिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी जमीन पर सामन रखकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जब मैंने ऐसा करने से रोका तो मेरे खिलाफ शिकायत कर दी गई। मैंने भी अवैध माइनिंग को लेकर सुदर्शन सिंघला के खिलाफ शिकायत कर रखी है।
[ad_2]
Source link