[ad_1]
थाना भौंडसी पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के गुरुग्राम के गांव रिठौज की पहाड़ियों में भट्टी लगा कर कच्ची शराब बनाने के जुर्म में थाना भौंडसी पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस टीम ने 1600 किलो लाहन व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
.
पुलिस टीम ने ड्रोन की सहायता से भट्टी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की मानें तो पिछले काफी समय से अरावली की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस टीमों ने ड्रोन से रैकी करके रिठौज गाँव की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी को ढूंढ निकाला और शराब की भट्ठी पर रेड की।
एएसआई विपिन अहलवात की माने तो पुलिस टीम द्वारा ड्रोन की सहायता से रैकी करके रेड के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले 7 आरोपियों तथा एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की, जिनकी पहचान सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद व मुंशीराम के रूप में हुई।
50 लीटर कच्ची शराब बरामद
रेड के दौरान पुलिस टीम द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 अलग-अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहण, 2 ड्रम (लोहा), 8 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 03 प्लास्टिक कैन (भरी हुई), 1 कस्सी, 1 कुल्हाड़ी, 1 डांगी, 2 बड़े बर्तन (मिट्टी के), 3 प्लास्टिक की पीपी व 3 एंगल वगैरह बरामद किए है। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालने पर उनके खिलाफ पुलिस थाना भोंडसी में एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिए पहाड़ी के सुनसान एरिया में भट्ठी लगाई गई थी और भट्टी तक पहुँचने के रास्ते भी कच्चे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से भट्टी लगाकर शराब बनाने के सम्बन्ध में व अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link