[ad_1]
NEET UG में 720 में से 720 अंक हासिल कर चौमूं उपखंड इलाके के महारकलां निवासी समित सैनी ने देश में टॉप रैंक हासिल की है। उन्होंने रोज 14 से 15 घंटे पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है। सैनी ने इसी साल 96.60 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं परीक्षा पास की है। नेशनल ट
.
![समित सैनी के देश में टॉप रैंक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/04/881c7324-8f6c-44ab-954a-48fd78d5f5271717511796209_1717515298.jpg)
समित सैनी के देश में टॉप रैंक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
रिजल्ट जारी होने और समित सैनी के 720 में से 720 अंक हासिल कर देश में टॉप रैंक हासिल करने की सूचना पर उनके घर चौमूं उपखंड क्षेत्र के महारकलां गांव में बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारजन और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। घर पर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की गई। छात्र समित सैनी का स्थानीय लोगों और परिवार जनों सहित अन्य लोगों ने घर पहुंचकर माला एवं साफा पहनाकर बधाई दी और मिठाई खिलाई गई।
लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई से मिली सफलता
समित सैनी ने बताया- घर पर करीब 14 से 15 घंटे पढ़ाई करने से यह सफलता हासिल की है। इस सफलता का श्रेय माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि बताया कि मैंने सेल्प स्टडी को ज्यादा महत्व दिया। परीक्षा से एक महीने पहले तो मैंने इससे भी ज्यादा घंटे पढ़ाई की है। उनका कहना है कि रेगुलर पढ़ाई करने से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
पिता प्रिंसिपल और मां हाउस वाइफ
समित सैनी के पिता महेंद्र कुमार सैनी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा में प्रिसिंपल और माता मंजू देवी सैनी हाउस वाइफ हैं। दादा गोवर्धन लाल सैनी रिटायर्ड सरकारी अध्यापक हैं। बड़े चाचा सुरेंद्र सैनी निजी स्कूल संचालक और छोटे चाचा प्रवीण कुमार सैनी नर्सिंग ऑफिसर चौमूं के उप जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। परिवार में समित सैनी के एक छोटी बहिन जानविका सैनी ने अभी हाल ही दसवीं क्लास में 97% अंक प्राप्त किए हैं। समित सैनी ने भी कक्षा 12वीं में इस बार वर्ष 2024 के परिणाम में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
टॉपर्स के नाम अभी जारी नहीं
NTA ने NEET परीक्षा का परिणाम तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर के समित सैनी और देवेश जोशी ने परीक्षा में टॉप किया है। समित और देवेश को परीक्षा में 720 में से 720 नंबर मिले हैं।
सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का दिखा क्रेज
जैसे ही नीट यूजी परीक्षा के परिणाम सामने आए वैसे ही समित सैनी की ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर भी समित की फोटो डालकर पोस्ट की जा रही है। इसी को लेकर राज्य सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समित सैनी को बधाई दी है। इसके साथ ही राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और बधाई दी है।
इस मौके पर महारकलां गांव में बधाई देने वालों का तांता लग गया। और इस मौके पर स्थानीय महारकलां सरपंच मीनू सैनी ने भी समित सैनी के घर पहुंच कर बधाई दी। राजस्थान माली महासभा चौमूं तहसील अध्यक्ष गैंदीलाल सैनी, मदनलाल मालेरिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।
[ad_2]
Source link