[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) के नतीजे घोषित कर दिए। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण भी शीघ्र उपलब्ध होगा। इस वर्ष नीट-यूजी के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10 लाख से ज्यादा पुरुष, 13 लाख से अधिक महिला व 24 थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। एनटीए के मुताबिक यूपी में सबसे अधिक 3,39,125 अभ्यर्थियों और उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 व राजस्थान में 1,96,139 ने पंजीकरण किया था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link