[ad_1]
आंधी में टूट कर रोड पर गिरा बिजली का ट्रांसफार्मर का पोल।
हरियाणा के सिरसा की उप तहसील गोरीवाला में बारिश के साथ तेज आंधी आयी। इससे मकानों की छतें, सड़क किनारे पेड़ व बिजली के ट्रांसफार्मर व पोल गिरने से भारी नुकसान हुआ है। रास्ते तो अवरुद्ध हुए ही, साथ में बिजली सप्लाई भी कई क्षेत्रों में ठप हो गई है।
.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। बारिश के साथ तबाही मचाने वाला तेज तूफान भी आया। लोगों की घरों की टीन की छत, सड़क किनारे पेड़ व ट्रांसफार्मर व बिजली के पोल लोगों के घरों पर गिरने से भारी नुकसान हुआ है। गांव दारेवाला में तेज तूफान से काफी नुकसान का अंदेशा है। गांव की सड़क पर लगा ट्रांसफार्मर सड़क के बीचो-बीच गिर गया। इससे कई घंटे से आवागमन पूरी तरह से ठप है।
सिरसा में तूफान के बाद रोड पर टूट कर गिरा पेड़।
सड़क के ऊपर बिजली की तारों का जल बिछ गया है। आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिजली के तारों के गिरने से लोगों को बिजली के करंट का भय भी सताने लगा है। सड़क किनारे पेड़ सड़क के बीचो-बीच टूट कर गिर गए हैं। गांव में करीब दर्जन भर बिजली के पोल लोगों के घरों पर जा गिरे। इससे घरों को काफी क्षति पहुंची है।
तूफान में टीन की छतें भी उड़ गई।
सिरसा में केहरवाला से लेकर घोड़ावाली तक तेज तूफान का मंजर लोगों के लिए आफत बनकर गुजरा है। तेज तूफान पुनः: कहर न बरपा जाए, इसके लिए लोग अपने स्तर पर इंतजाम करने में जुटे हुए हैं।
[ad_2]
Source link