[ad_1]
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद अजमेर जिले को पेयजल सप्लाई के लिए 1041 करोड़ रुपए की योजना ने गति पकड़ ली है। इस योजना के तहत काम होने से अजमेर जिले को वर्तमान में मिल रहे 5 टीएमसी पानी के अतिरिक्त 2.6 टीएमसी यानि कुल 7.6 टीएमसी पा
.
1041 करोड़ की पेयजल योजना पर होंगे काम
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अजमेर जिले के लिए बनी 1041 करोड़ की पेयजल योजना का काम शीघ्र शुरू करने और रूके हुए टेंडर जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता तकनीकी संदीप शर्मा से इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बीसलपुर योजना से अजमेर जिले को पेयजल सप्लाई के लिए 1041 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत लम्बे समय से अटके टेंडर और कार्यादेश शीघ्र जारी किए जाएंगे। विभाग को अपनी कार्यशैली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बीसलपुर योजना तृतीय चरण के तहत यह काम शुरू करवाए जाएंगे। अजमेर जिले को पेयजल सप्लाई के लिए 28 करोड़ रुपए की लागत से इनटेक वैल बनाया जाएगा। इस वैल के बनने से जिले को पेयजल सप्लाई और अधिक तेज होगी। अजमेर जिले को वर्तमान में 5 टीएमसी पानी प्रतिदिन मिल रहा है।
पानी बढ़कर 7.6 टीएमसी होगा
देवनानी ने बताया यह पानी बढ़कर 7.6 टीएमसी प्रतिदिन हो जाएगा। योजना में 75 प्रतिशत राज्य सरकार एवं 25 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार दे रही है। देवनानी ने बताया कि योजना के तहत एक नई पाईप लाईन डाली जाएगी। जिसकी क्षमता वर्तमान पाईप लाईनों से काफी अधिक होगी।
बीसलपुर से केकड़ी, केकड़ी से नसीराबाद तथा नसीराबाद से अजमेर के लिए विभिन्न चरणों में पेयजल योजना के सशक्तिकरण पर काम किया जाएगा। इसके तहत जितने भी टेण्डर है उन्हें शीघ्र जारी किया जाएगा। वर्तमान पम्पिंग स्टेशनों पर ट्रिपिंग रोकने के लिए 5 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। इस राशि से पम्पिंग स्टेशनों पर बीटीएस सिस्टम लागू किया जाएगा। इसी तरह कुएं, बावडियों एवं छोटे तालाबों को भी वैकल्पिक पेयजल सप्लाई के लिए तैयार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link