राजेश तिवारी कोन
संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की हुई मौत।
कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था मृतक किसान, चारपाई के नीचे मिला शव।
मृतक के गले पर देखे गए चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका।
बृहस्पतिवार की शाम आखिरी बार घर के बाहर देखा गया था मृतक व्यक्ति।
पत्नी से पड़ोस के लोग पूछे तो कहती रही सो रहे हैं।
मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही मृतक की पत्नी।
हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी।
शव को दुद्धी पीएम हाउस भेजा गया, पोस्ट मार्टम का इंतजार।
सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र स्थित किशुनपुरवा गांव का मामला।