![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0327-1024x768.jpg)
*समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र का पीडीए महापंचायत वीर लोरीक पत्थर मारकुंडी घाटी पर लगाया गया जिसमें उमड़ा जन सैलाब
पीडीए महा पंचायत में वरिष्ठ नेताओं को साल भेंट कर सम्मानित किया गया और उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को गमछा भेंट किया गया।
समाजवादी पीडीएफ महापंचायत को संबोधित करते हुए सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी । इसलिए यह प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कार पूर्ण बयान देते रहे हैं ।बाबा साहेब के सबकी बराबरी के सिद्धांत को प्रभुत्वादियों ने कभी स्वीकार नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से समाज एक समाज एक भूमि पर बैठा दिखता है जबकि प्रभुत्ववादी और उनके संगी साथी चाहते थे कि उन जैसे जो सामंती लोग सदियों से सत्ता और धन पर कब्जा करके सदैव ऊपर रहे हैं वह हमेशा ऊपर ही रहे और पीडीए समाज के जो लोग शोषित वंचित पीड़ित हैं वो सब सामाजिक सोपान पर हमेशा नीचे ही रहे । बाबासाहेब ने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू से आवाज ही नहीं उठाई बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनकर उत्पीड़ित पीडीए समाज की रक्षा का कवच के रूप में दिया । आज के प्रभुत्ववादियों और उनके संगी साथियों के वैचारिक पूर्वजों ने बाबा साहब के बने संविधान को और अभारतीय भी कहा और उसे सभ्यता के विरुद्ध भी बताया क्योंकि संविधान ने उनकी परंपरागत सत्ता को चुनौती दी थी और देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया था साथ ही उनमें आत्म सम्मान और आत्म विश्वास की स्थापना भी की थी । वर्तमान की भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है यह सरकार चारों तरफ गुंडागर्दी फैलाई हुई है ।
पीडीए महापंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथी सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं ।सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एकसूत्र करते हैं क्योंकि बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे । इसलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहब हमेशा अखरते थे ।इसलिए हम पीडीए के लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि हम लोग प्रभुत्ववादियों को हटाने का काम करें । तभी हम सभी समाज का विकास होगा।
पीडीए महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कहीं भी और खुद करके भी दिखाया व तथा शकथित उच्च जाति और सामंती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी।
महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे राजेंद्र सिंह पटेल परमेश्वर दयाल ने कहा कि यह भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है इसे आम जनमानस से कोई लेना देना नहीं है ।
पीडीए महापंचायत को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल श्याम बिहारी यादव संजय यादव विजय यादव विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव अवध नारायण यादव पूर्व प्रत्याशी सुनील गौड़ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर जिला उपाध्यक्ष वेदमणी शुक्ला डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल सुरेश यादव मुनीर अहमद अशोक पटेल रमेश सिंह यादव विजय शंकर जायसवाल अनिल प्रधान त्रिपुरारी गौड़ कौशल बिनद रामाशंकर यादव जिला प्रवक्ता रमेश कुमार वर्मा प्रकाश यादव सरदार पारब्रह्म सिंह हिदायत उल्ला उल्ला खान दीनानाथ अग्रवाल शिवपाल पांडे बबलू धागर ज्यूतेष गौतम सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी कृपा शंकर चौहान परशुराम यादव प्रेम सिंह पटेल प्रदीप कनौजिया संतोष पासवान जयप्रकाश मौर्य चंद्रभूषण यादव मनी चंद्र कनौजिया संजय यादव अभिषेक प्रजापति नंदकुमार खरवार रमजान अली अजय निषाद पारसनाथ यादव विनीत सुनील पवार मोहम्मद ताहिर मोहम्मद रफी सुनील शिवनारायण चौहान मंगल जायसवाल भोलानाथ निषाद नाम ओवर कुशवाहा सनी पटेल राजेश विश्वकर्मा अमर खरवार राम सजीवन अहीर राम नारायण गौड़ राजेंद्र यादव विमलेश पटेल रामेश्वर भाई पटेल बुद्धि नारायण यादव जितेंद्र बिहार प्रमोद केदार बाबू हाशमी लाल बहादुर पाल धर्मेंद्र मौर्य लाल व्रत यादव जगत पटेल लाल भारती रामसेवक राम लखन रामजतन प्रजापति छोटेलाल योगेंद्र चंद्रवंशी समर सिंह गौड़ अमरेश प्रजापति सूरज चौरसिया अमित जायसवाल अमरेश यादव दशरथ यादव नजमुद्दीन सूरज मिश्रा पीयूष नखडू मौर्य सूर्यनाथ पाल बिंदु प्रजापति अनवर अली दिनेश पटेल धीरज सिंह महेंद्र पटेल आदित्य कॉल दीनानाथ पटेल गोविंद प्रसाद वासुदेव कल महेंद्र चौहान भारत पटेल धीरेंद्र यादव मनोज पटेल सुशील राय मुकेश सिंह आनंद चौबे नौशाद आलम अजीत कुशवाहा कामरान खान विद्यासागर मोर या रणजीत चौहान राजेश चौहान राजेंद्र गौड़ दयाराम मौर्य अमीन अंसारी गम गिरी श्याम बिहारी गांव चंद्र नारायण गौड़ अशोक कुशवाहा पिंटू साहनी दिसंबर खरवार कामेश्वर प्रजापति रवि मौर्य इमरान अहमद सुधीर जायसवाल देवेंद्र कुशवाहा धर्मेंद्र मौर्य विकास जायसवाल रविंद्र निषाद नजमुद्दीन अमरेश गुर्जर नागेश्वर बसवार राजेश अखिलेश अजीत कनौजिया सत्येंद्र ओझा पप्पू लक्ष्मण विजय ठाकुर शंकर दयाल बसवार प्रशांत सिंह भगवान दास ताहिर सद्दाम निसार अहमद वकील खान गोपाल सिंह गौड़ रामराज सिंह गौड़ तनवीर मोतीलाल कश्यप अमरेश प्रजापति रामचंद्र गौड़ बसंत विहार प्रदीप विश्वकर्मा नंदू खरवार हरिहर सिंह गौड़ कृपा शंकरगढ़ बैजनाथ राम नरेश कुशवाहा प्रेम सागर पांडे परवेज आलम के साथ आम जनमानस उपस्थित था