रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी रिहंद के 43वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय जनजाति उत्सव के बाद रविवार की सायं मुंबई से पधारे कलाकारों ने परियोजना परिसर स्थित सोनशक्ति स्टेडियम में अपने गीत संगीत से समा बांध दिया ।
स्वागत समारोह के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने सह अतिथियों संग दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराया । अगली कड़ी में बॉलीवुड पार्श्र्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर व श्री राम अय्यर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों व श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया उन्होंने देश रंगीला रंगीला, कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आना जैसे गीत गाकर महफिल में समा बांध दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनटीपीसी विंध्यनगर परियोजना प्रमुख ई सत्य फनीकुमार, मुख्य महाप्रबंधक रिहंद देवदत्त सिन्हा, महाप्रबंधक संजय असाटी, नीलू असाटी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृज किशोर पांडे, सीएमओ धन्वंतरी चिकित्सालय डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठ व विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।।
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250210_203119.jpg)