रामप्रवेश गुप्ता
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250210_202713.jpg)
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जरहा के टोला बियाडाँड़ में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फाँसी के फंदे से लटकर जान दे दी।जानकारी के अनुसार गायत्री देवी पत्नी उदय कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी जरहा बियाडाँड़ सोमवार की दोपहर बाद अपने ही घर के अंदर बल्ली के सहारे गमछे से फाँसी लगाकर जान दे दी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर एनटीपीसी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया।
बताया गया कि उदय कुमार कही बाहर गया था घर पहुँचा तो उसने पत्नी को फांसी पर लटकते देखकर अवाक रह गया उदय की शादी एक साल पहले बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नधिरा गाँव मे हुई थी विवाहिता के बच्चे नही है।उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शव को मर्चरी में रखवा दिया गया हैं मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेजा जाएगा और फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही हैं।