✍️संतोष कुमार नागर
+++++++++++++++++++
शाहगंज (सोनभद्र)। आगामी सन्निकट त्योहारों को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में नवागत थानाध्यक्ष शाहगंज जितेन्द्र कुमार के सानिध्य में रविवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, त्योहार आयोजकों एवं गणमान्यों आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों शबे-बारात,माघ पूर्णिमा,संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मौके पर किसी भी तरह की संभावित अप्रिय घटनाओं एवं दुर्घटनाओं की सूचना तत्काल सम्बंधित पुलिस को दें ।इस मौके पर समस्याओं और उसके समाधान पर भी चर्चा की गई। इसी कड़ी में थाना प्रभारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने में एक दूसरे का सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें और दूसरे को सुरक्षित चलने दें। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने आगे कहा कि सवारी वाहनों जिसमें खासकर टैम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा के मालिकों एवं चालकों को सुझाव दिया है कि अपने वाहनों में सीमा से अधिक सवारी न बैठाएं और जिनके वाहनों में अब तक डिजिटल नम्बर प्लेट नहीं लगा है वे एक सप्ताह के अंदर लगवा लें। अन्यथा मोटर अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग भी ना करें।इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी राजसिंहासन शर्मा, ग्राम प्रधान इरशान खां, रामवचन यादव, मनोज भारती, शंकर,सत्य प्रकाश, गोलू,मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, रामदेव,बंधु प्रसाद के अलावा भुड़कुड़ा,पिपरी,बेलाटाड़, राजपुर,जुड़ौली कोलानी,किंगरी,अतरवां,सदारी आदि गांवों के दर्जनों युवा और मीडिया बंधु मौजूद रहे।
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0285-1024x1024.jpg)