चोपन सोनभद्र
बी आर डब्ल्यू डी 53352 ट्रेन को 18631 आर इन सी सिपीयू के साथ बरका खाना में जोड़कर चोपन होते हुए कुम्भ स्पेशल ट्रेन आज 9 फरवरी को 17,25 यानी शाम 5,25 मिंट में 18 बैगन (बोगी) के साथ कुम्भ प्रयागराज को जाएगी।
आये दिन कुंभ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे चोपन मण्डल के माध्यम से यह निर्णय लिया गया हैं।
यह ट्रेन 9 बैगन की है जिसमे 9 बैगन और बरका खाना में जोड़ा जाएगा। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया हैं। इसकी सूचना मण्डल यातायात प्रभारी तौसिफुल्लाह ने दी।
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250209_141312.jpg)