[ad_1]
![Mainpuri News: घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत; परिजन में मची चीख पुकार innocent child playing outside house died after being run over by car In Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/28/bcaca-ka-mata-ka-btha-janakara-lta-parajana_151fab2d6df2704ea863034923d90d5a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बच्चे की मौत के बाद जानकारी लेते परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की शाम घर के बाहर खेल रहा एक छह वर्षीय बालक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद घर में चीख पुकार मची है।
Trending Videos
घटना किशनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव की है। गांव निवासी जोगिंदर सिंह की पुत्री नीलू अपने छह वर्षीय पुत्र अंश के साथ घर पर आई थीं। रविवार की शाम को अंश घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था। तभी मार्ग से गुजर रही एक कार ने मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही ने मौके पर पहुंच कर जांच की। कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया। बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। हादसे में बालक की मौत के बाद माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link