[ad_1]
![Auraiya: पत्थरबाजी व फायरिंग के मामले में सात नामजद समेत 13 पर मुकदमा, भारी संख्या में तैनात है पुलिस फोर्स Auraiya: Case filed against 13 people in stone pelting and firing case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/28/gava-gatal-ma-tanata-palsa-farasa_9b5003225eb0f89a8a376237ae4e670a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गांव गौतला में तैनात पुलिस फोर्स
– फोटो : अमर उजाला
औरैया जिले के अछल्दा में शनिवार शाम गांव गौतला में पत्थरबाजी व फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करने लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गांव गौतला निवासी गौतम सिंह यादव ने थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार शाम पौने छह बजे के करीब वह अपने मकान पर चिनाई का काम करा रहा था।
Trending Videos
उसी समय बल्ले, गौरव, भूरे, छोटे, रितिक, कल्लू, लल्लू समेत 13 अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रामनाथ, जयकेश व अन्य लोगों पर पत्थरबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच भूरे ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पूर्व में विपक्षी लोगों में से एक युवक की पत्नी को उसका भतीजा अपने साथ ले गया था। इसके बाद से रंजिश चल रही थी।
वहीं घटनास्थल पर शांति व्यवस्था के लिए एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके साथ ही थाना पुलिस भी तैनात की गई है। घटना के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने गांव जाकर घटनास्थल का दौरा किया। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बलवा व जान से मारने के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
[ad_2]
Source link