[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Jharkhand weather forecast: झारखंड में अभी तक सुस्त पड़े मॉनसून के 30 जुलाई से रफ्तार पकड़ने के आसार हैं। इस दिन से लेकर एक अगस्त तक रांची समेत राज्यभर में बारिश होगी। हालांकि 30 जुलाई को पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश के साथ ही राज्य में धीमी गति से चल रहे कृषि कार्य में भी तेजी आएगी।
तीन दिन अच्छी बारिश
झारखंड के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी भाग में निम्न दबाव क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे तक इसका विस्तार होगा। इससे 30 जुलाई से राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में 30 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 1 अगस्त तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यानी लगातार तीन दिन (30,31 जुलाई और 1 अगस्त) को झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है।
कहां कितनी बारिश
रांची समेत राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में मॉनसून सामान्य रहा। सर्वाधिक बारिश हजारीबाग के दारू में 77.1 मिमी हुई। सरायकेला में 76.0 मिमी, खरसांवा में 66.2 मिमी, भवनाथपुर में 65.3, रामगढ़ 65.0, पश्चिम सिंहभूम 57.2 मिमी, धनबाद 56.1, जमशेदपुर 48.8, पूर्वी सिंहभूम 47.0, बोकारो 28.8, चतरा 22.0 मिमी, गुमला 13.0 मिमी, चतरा समेत शेष भाग में हल्की बारिश हुई।
[ad_2]
Source link