[ad_1]
01
![news18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/07/Indian-Predator-Murder-in-a-Courtroom-2024-07-2f788928046fd44fc73fcec77fa600e0.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
अगर आप क्राइम-थ्रिलर के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने नई फिल्में, सीरीज और डॉक्यूमेंट्री रिलीज होती हैं. कॉमेडी से लेकर हॉरर तक, हर जॉनर की फिल्में-सीरीज ओटीटी पर मौजूद होते हैं, लेकिन एक जॉनर ऐसा है जो लोगों का ऑल टाइम फेवरेट है और वो है क्राइम-थ्रिलर. ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं और क्राइम-थ्रिलर देखना पसंद करते हैं. तो आपको वो सीरीज जरूर देखनी चाहिए, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस सीरीज के तीसरे सीजन आ चुके हैं, जिसके हर सीजन में 3 अलग-अलग खूंखार अपराधियों की कहानी दिखाकर मेकर्स ने दर्शकों के रोंगटों खड़े कर दिए हैं.
[ad_2]
Source link