कुंभ मेले से झारखंड लौट रही स्कार्पियो पलटा ,बाल बाल बचे सवार
अभिषेक शर्मा
डाला – प्रयागराज कुंभ मेले से झारखंड वापस लौट रही स्कार्पियो पलटा ।
स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर पलटी ।
स्कार्पियो में 3 महिला 3 पुरूष 1 नाबालिक बालिका सहित कुल 7 लोग थे सवार।
बड़ी दुर्घटना टला बाल बाल बचे सवार चालक दीपक कुमार हुआ मामूली रूप से हुए चोटिल ।
थाना क्षेत्र चोपन के गुरमुरा की घटना ।
घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी एंबुलेंस के साथ पहुंचे ।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी लोगों ने दिया ।
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0360-1024x460.jpg)