[ad_1]
मुरादाबाद जिला अस्पताल में लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगर मोबाइल रखते हो तो कंप्यूटर स्क्रीन का फोटो खींच लो, क्योंकि रिपोर्ट नहीं मिल पाएगी। जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने के बाद मरीजों को यही जवाब मिलता है। डिजिटल एक्स-रे मशीन की शीट की किल्लत के कारण ऐसा हो रहा है। रोजाना कई मरीजों को रिपोर्ट नहीं मिल पाती है। शुक्रवार को भी रेलवे कॉलोनी निवासी गिरधारी लाल व विद्यावती को रिपोर्ट नहीं दी गई।
उनका कहना था कि हमारे पास मोबाइल भी नहीं है। तब जवाब मिला कि कुछ दिन बाद आकर रिपोर्ट ले जाना। दोनों मरीज मायूस होकर लौट गए। काफी दिन से खांसी के कारण डॉक्टर ने उन्हें चेस्ट का एक्स-रे लिखा था। एक्स-रे तो हो गया लेकिन रिपोर्ट कब मिलेगी, इस सवाल का जनाब किसी ने नहीं दिया।
ज्ञात हो कि पूरे एक महीने बाद डिजिटल एक्स-रे मशीन ठीक हुई है। अब तक मरीजों को मशीन खराब होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब मशीन ठीक हुई तो रिपोर्ट नहीं मिल रही। शहर के रेडियोलॉजिस्ट का कहना है कि मोबाइल पर फोटो खींचकर रिपोर्ट देखने से कभी कभी सही अंदाजा नहीं लग पाता।
फोटो खींचते समय हाथ हिल गया तो रिपोर्ट पता नहीं चलेगी। कैमरे की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है। इस मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार का कहना है कि ऐसा नहीं है कि सभी मरीजों को एक्स-रे शीट न दी जा रही हो। जिनके पास मोबाइल है, उनसे कहा जाता है कि मोबाइल से फोटो खींच लें क्योंकि उससे भी रिपोर्ट का पता चल जाता है।
[ad_2]
Source link