[ad_1]
प्रदेश के करीब साढ़े 12 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सरकार अब घर पर दवाइयां उपलब्ध करवाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे लेकर अधिकारियों के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सरकार राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के अंतर्गत राजस्थान राज्य सहकारी
.
आज बजट घोषणा (लेखा अनुदान) और 100 दिवसीय कार्य योजना के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को इसे जल्द ही पायलट बेसिस पर शुरु करने निर्देश दिए।
दरअसल, आरजीएचएस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकारी और निज़ी अस्पतालों में निशुल्क आउटडोर और इनडोर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। लेकिन अब कर्मचारियों को डॉक्टर के परामर्श के बाद सरकार उनके घर तक दवाइयां उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम ने एक दिन में ली 4 समीक्षा बैठकें
प्रदेश में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता हटने के साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा सरकार के कामकाज में तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं। यहीं वज़ह है कि प्रदेश में आचार संहिता हटने के साथ ही सीएम लगातार अलग-अलग विभागों और योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
मंगलवार को भी सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में 4 समीक्षा बैठकें की। सुबह से लेकर देर शाम तक सीएम की यह समीक्षा बैठकें चलती रही। सुबह सीएम ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अगले 10 साल की मांग के आधार पर कार्य योजना तैयार करें।
वहीं बजट घोषणा (लेखा अनुदान) और 100 दिवसीय कार्य योजना के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि अधिकारी योजनाओं को डेडलाइन तय करते हुए पूरा करें। जिससे आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा मिल सके।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा की बैठक में सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को आगामी 10 सालों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
किसानों को दिन में बिजली देना सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार किसानों को सिंचाई हेतु दिन में बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। पीएम कुसुम योजना के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए मिशन मोड पर काम किया जाए। अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस योजना का आमजन में प्रचार-प्रसार करें तथा किसानों को योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। इस योजना के क्रियान्वयन से स्थानीय क्षेत्र में रोजगार सृजन भी होगा।
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं।
मानसरोवर से अजमेर रोड तक मेट्रो विस्तार में लाए गति
सीएम भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने और मानसरोवर से अजमेर रोड तक मेट्रो विस्तार के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का विस्तार करते हुए प्रदेश के कई शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसें शीघ्र संचालित होंगी।
16 हजार 678 पदों पर दी नियुक्ति
सीएम भजनलाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने लेखा-अनुदान में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से कुल 46 हजार 911 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
वहीं 16 हजार 678 पदों पर नियुक्ति भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मिशन ओलंपिक 2028 के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं के निखारने का कार्य कर रही है।
[ad_2]
Source link