[ad_1]
बजरी माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की भी कोशिश की। गाड़ी में थाना प्रभारी मौजूद थे। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। मुठभेड़ मंगलवार देर शाम 7 बजे धौलपुर के सैपऊ
.
डीएसपी आनंद राव ने बताया- धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे-123 पर बजरी माफिया 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली में चंबल नदी से बजरी भरकर भरतपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सैंपऊ आ रहे थाना प्रभारी गंभीर सिंह की सरकारी गाड़ी को हाईवे पर देखकर बजरी माफिया ने ट्रैक्टर लहराते हुए टक्कर मारने की कोशिश की।
बजरी माफिया का दुस्साहस देखकर थाना प्रभारी ने राजा का नगला गांव के पास अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों की घेराबंदी का प्रयास किया। जाब्ते को देख बजरी माफिया ने पुलिस पर फायरिंग की तो बचाव में पुलिस ने भी फायर कर दिए। इस दौरान गोली लगने से दो बजरी माफिया घायल हो गए और उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पुलिस ने पकड़ ली। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बजरी माफिया मौके से फरार हो गए।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया- घायल सतेंद्र पुत्र जोगेश्वर, कृष्णपाल पुत्र रामखिलाड़ी गांव गोगली के बताए जा रहे हैं। घायलों को सैपऊ के गवर्नमेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल में भर्ती घायल के साथ मौजूद परिजन।
[ad_2]
Source link