[ad_1]
गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक बड़े कंटेनर को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो अंदर से 19 ऊंट बरामद किए गए। वहीं चार अंतराज्यीय पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
.
बरामद किए गए ऊंटों का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तस्करों की पहचान यूपी निवासी 1. जुनैद खान, पिता-लल्लु खान, गोवर्धन थाना, मथुरा; 2. शाहनवाज, पिता-इकबाल, थाना-जानी, मेरठ और हरियाणा निवासी 3. साहिल, पिता-अब्दुल वाहीद, मदीना कॉलोनी, वार्ड नं-1, मेवात; 4. जुनैद खान, पिता-इस्माईल खान, फिरोजपुर झिरका, निचला मोहल्ला, नूंह मेवात के तौर पर हुई है।
ऊंटों की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर।
राजस्थान नंबर के इसी कंटेनर से बरामद हुए हैं ऊंट।
अरार मोड़ के पास पुलिस ने की कार्रवाई
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में DIU टीम द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना पर आज नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ पर कार्रवाई की गई। एक कंटेनर (रजि० नं० RJ14GP0836) पर लदा 19 मवेशी (ऊंट) बरामद किया गया है। साथ ही 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि ऊंट को राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।
[ad_2]
Source link