[ad_1]
पलवल जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क और रेल हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल हो गई। नेशनल हाईवे-19 पर बघौला गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक पलवल से बल्लभगढ़ जा रहा था।
.
गदपुरी थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवक की मौत
गदपुरी थाना की बघौला पुलिस चौकी में कार्यरत जांच अधिकारी सुशील कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि सोमवार देर रात आल्हापुर के समीप एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान फरीदाबाद जिले के मिर्जापुर गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दिनेश किसी काम से पलवल आया था। सोमवार रात को दिनेश अपनी बाइक पर सवार होकर पलवल से वापस अपने गांव लौट कर आ रहा था। बघौला के निकट दुर्घटना में मौत हो गई।
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
बामनीखेड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेलवे लाईन क्रॉस करते वक्त एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी के अनुसार बामनीखेड़ा गांव के निकट एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी पहचान पिंगौड गांव निवासी 68 वर्षीय कल्लू के रूप में हुई है। मृतक कल्लू के भतीजे भोलाराम ने बताया कि उसका चाचा बड़ौली गांव हुई मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए गया था। लेकिन रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
कार ने बच्ची को मारी टक्कर
वहीं जनौली गांव निवासी सुखबीर ने दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन बिमलेश अपने बच्चों के साथ जनौली आई हुई है। उसकी बहन की डेढ़ वर्षीय लड़की वंशिका घर के गेट के सामने खेल रही थी। उसी समय गांव का ही निवासी केशव अपनी कार लेकर आया और बच्ची में टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
[ad_2]
Source link