[ad_1]
शहर के सिंगर व पूर्व जज केपी सक्सेना की आवाज में गाया नाव मेरी मेरी लकड़ी की है भगवन…का वीडियो एलबम हाल ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ। महाकाव्य ग्रंथ रामचरित मानस के राम-केवट प्रसंग पर आधारित इस भजन को मुंबई के लता मंगेशकर स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है
.
इससे पहले पूर्व जज केपी सक्सेना की आवाज में मुंबई की टी सीरीज ने तकरीबन 50 से अधिक ऑडियो और वीडियो एलबम जारी किए हैं। इनमें मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के साथ केपी सक्सैना का गाया भजन मेरे राम…भी शामिल है जो काफी सुर्खियों में रहा। जयपुर समेत देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे पूर्व जज केपी सक्सेना को मुबंई की आईपीआरएस एवं इसरा ने भी अपनी सदस्यता प्रदान की है। गौरतलब है कि बचपन से ही आध्यात्म की ओर रुझान और हिन्दू देवी-देवताओं के अनन्य भक्त सिंगर सक्सैना लंबे अर्से से न सिर्फ भजन लिख रहे हैं बल्कि उन्हें अपनी आवाज में रिकॉर्ड भी कर रहे हैें जिसे कई मशहूर कंपनियों रिलीज कर रही हैं।
[ad_2]
Source link