[ad_1]
गांव ताम्बाखेड़ी थाना सिद्धमुख की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा भिवानी के गांव संडवा में युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही राजस्थान की युवती का सोमवार को मर्डर कर दिया था। आज मंगलवार को भिवानी नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस लेकर अचानक पहुंचे।
.
लड़की के परिजनों ने सोमवार देर शाम को दाह-संस्कार रुकवा दिया था। आरोप है कि आरोपी नरेंद्र ने रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति से फर्जी तरीके से शादी करवा दी थी। उसके बाद खुद रिलेशनशिप में युवती को अपने पास रखने लगा।
राजस्थान के गांव ताम्बाखेड़ी थाना सिद्धमुख निवासी सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी सुशीला को दो साल पहले 23 मार्च 2022 को उसकी पत्नी का मामा गांव संडवा निवासी रमेश, उसकी पत्नी, बेटा बहला फुसलाकर कर अपने गांव ले आए थे। उनके इशारे पर ही वह घर से जेवरात व नकदी भी ले आई थी। इसके बाद उन लोगों ने फर्जी तरीके से उसकी शादी गांव पिचौपा भिवानी निवासी पवन से करवा से करवा दी थी। बाद में पवन का सगा भांजा संडवा निवासी नरेंद्र युवती को रिलेशनशिप में अपने पास रखने लगा।
रिलेशनशिप में लगी थी रहने
युवती के पिता का आरोप है कि पिचौपा निवासी पवन के रिश्ते में भांजा लगने वाले नरेंद्र के साथ रिलेशनशिप में गांव संडवा में रहने लगी।
दाह-संस्कार की थी तैयारी
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी सुशीला की सोमवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी। गांव संडवा में आरोपी युवक व उसके परिवार के लोग देर शाम को चोरीछिपे दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे थे। घटना का उन्हें पता चल गया। वह तोशाम थाना पुलिस को लेकर गांव संडवा में पहुंचे और दाह संस्कार की तैयारी को रुकवाया। उसके शरीर पर पीटने के निशान हैं।
हत्या का केस किया दर्ज
तोशाम थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पुलिस मृतका के पिता के बयान पर हत्या की कार्रवाई की है। युवती की 4 माह की लड़की भी है। पुलिस ने मंगलवार पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link