[ad_1]
कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार को सियासी पारा के साथ अधिकतम तापमान भी च़ढ़ा रहा। प्रदेश में झांसी के बाद कानपुर और हमीरपुर में सबसे अधिक तापमान रहा। सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह गर्मी इसी तरह बनी रहेगी। देश के कई इलाकों में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हैं और बादलों की श्रंखला भी है लेकिन इसका असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आएगी।
बादलों की आवाजाही से तापमान एक-दो डिग्री नीचे-ऊपर हो सकता है लेकिन वेट बल्ब तापमान की वजह से उमस भरी गर्मी इसी तरह परेशान करती रहेगी। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य औसत के लगभग बराबर रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों में बादल छाए रहने के आसार हैं। वर्षा की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से अधिक रहेगा। डॉ. पांडेय का कहना है कि तेज हवाएं और अंधड़ चल सकते हैं। उन्होंने बताया कि मौसमी गतिविधियों का असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आ रहा है।
[ad_2]
Source link