[ad_1]
सेमारी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले तीन बदमाशों द्वारा हमले में गंभीर घायल हुए सूचना सहायक राहुल मीणा ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सेमारी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले तीन बदमाशों द्वारा हमले में गंभीर घायल हुए सूचना सहायक राहुल मीणा ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सरकारी एमबी हॉस्पिटल में भर्ती था। डॉक्टरों के अनुसार बदमाशों द्वारा उसके पेट में चाकू से वार किया। ज
.
अधिक मात्रा में खून बह गया। डॉक्टरों ने राहुल को खून चढ़ाया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। इधर, राहुल की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जताई।
तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 3 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन
करीब 3 घंटे तक ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को लेकर सेमारी तहसील के पास खड़े रहे। धीरे-धीरे तनाव बढ़ता देख मौके पर सलूंबर एएसपी अशोक कुमार, डिप्टी मदनलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का अंतिम संस्कार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही किया जाएगा।
ऐसे में पुलिस अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद परिजन और ग्रामीण माने और मृतक के अंतिम संस्कार को राजी हुए। पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन के अंदर पकड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी नहीं पकड़े जाते तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
![मृतक सूचना सहायक राहुल मीणा, जिसकी बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/04/whatsapp-image-2024-06-04-at-200328_1717511834.jpeg)
मृतक सूचना सहायक राहुल मीणा, जिसकी बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
दो साल पहले शादी हुई, भाई-पत्नी कांस्टेबल और पिता सरकारी टीचर
मृतक के काका सोहन लाल पुलिस अधिकारियों से जबाव मांगते हुए कहा कि उनके भतीजे की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसे में दूसरे व्यापारी और नौकरी पेशा लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। पुलिस की लापरवाही से बदमाशों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं। सोहनलाल ने बताया कि मृतक राहुल बेहद सीधा सरल स्वभाव और मिलनसार था।
पांच भाई-बहनों में वह दूसरे नम्बर का था। बड़ा भाई एमबीसी पुलिस में है। छोटे भाई-बहन पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं पिता चेतन लाल सरकारी टीचर हैं। राहुल की दो साल पहले शादी हुई थी। राहुल की पत्नी कांस्टेबल है और पुलिस लाइन में तैनात है। राहुल की जाने से घर में मातम पसरा हुआ है।
इनपुट: यशवंत पंवार, सेमारी
[ad_2]
Source link