[ad_1]
नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन पत्र सौंपा।
नागौर संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी और हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को 42 हजार 225 वोटों से हराया। जीत की सूचना के बाद बेनीवाल ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और काफ
.
नवनिर्वाचित सांसद बेनीवाल ने इस मौके पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा- नागौर में चुनाव के बाद ज्योति मिर्धा ने हरियाणा में जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। ये लोग एक जगह टीककर नहीं रहते। उन्होंने कहा कि अभी वोटों से मायरा भर दिया और जब उनके(डॉ.ज्योति मिर्धा) परिवार में काम होगा तो नोटों से भी मायरा भर देंगे।
साथ ही बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले पार्टी कार्यालय में खाने की व्यवस्था देखते थे। मैंने पहले भी कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद उन्हें वहीं काम करना है। हालांकि इस बार मकराना, डीडवाना, लाडनूं और नागौर को स्मार्ट सिटी बनाने के टारगेट का भी जिक्र किया।
पढ़िए… हनुमान बेनीवाल से खास बातचीत
![हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/04/whatsappvideo2024-06-04at144921-ezgifcom-resize_1717512151.gif)
हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।
प्रश्न: जीतने के बाद आपकी क्या प्राथमिकता रहेगी?
उत्तर: कुछ रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण अधूरा रह गया था, उन्हें पूरा करना है। परबतसर-किशनगढ़, मेड़ता-पुष्कर, फलौदी-नागौर-जायल-डीडवाना-सीकर और कुचामन की तरफ रेलवे लाइन का काम करवाना है। मकराना, डीडवाना, लाडनूं और नागौर को स्मार्ट सिटी बनाना है। केंद्र सरकार का पैसा यहां लाएंगे और नागौर शहर की सीवरेज लाइन से आम आदमी को राहत दिलाएंगे। नागौर से जुड़े नमक और मार्बल उद्योग को बढ़ावा मिले, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
खनिज नीति में बदलाव की मांग की जाएगी, जिससे किसानों को खनन के पट्टे मिल सके। पीने का शुद्ध पानी ढाणी-ढाणी पहुंचाने की योजना है। केंद्रीय विद्यालय खुलवाकर शिक्षा का आधारभूत ढांचा दुरुस्त करने की योजना है। नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले का भरपूर विकास करवाएंगे। उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ें। ईआरसीपी की तर्ज पर सिंचाई के पानी की व्यवस्था करेंगे।
प्रश्न: पीएम मोदी ने आपकी प्रतिद्वंदी ज्योति मिर्धा को अपनी छोटी बहन बताया था, इस चुनौती को आपने किस रूप में लिया?
उत्तर: पीएम नरेंद्र मोदी सबको ही छोटी बहन कहते हैं। सबको भाई-बहन कहते हैं। वो झूठ बोलते हैं। आजकल तो भूल भी जाते हैं। मोदी को मैं की हवा है। उनका एकसूत्री फंडा है कि देश की जनता को पागल कैसे बनाएं। नागौर की सीट को उन्होंने प्रतिष्ठा का प्रश्न इसलिए बना लिया था, क्योंकि मैंने संसद में मोदी का बजट भाषण रोका, राष्ट्रपति का अभिभाषण रोका और एनडीए में रहते हुए मंत्रीपद को ठोकर मारकर किसानों का साथ दिया, इस बात की उनको बड़ी तकलीफ थी। वो चाह रहे थे कि हनुमान बेनीवाल को किसी भी तरह हराएं। इसलिए उस ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा, जिसका परिवार हरियाणा में कांग्रेस में है। ज्योति यहां से जाने के बाद वहां कांग्रेस के लिए वोट मांग रही थी और यहां बीजेपी के लिए। जिस तरह मिर्धा परिवार के खिलाफ कई मामले हैं, हत्या का आरोप इन पर लगा था। इसलिए ईडी और सीबीआई के डर से भाजपा जॉइन की है। ये वहां भी नहीं रहेंगे। ये टिकाऊ नहीं हैं।
प्रश्न: सीएम भजनलाल शर्मा ने चुनावों से पहले नागौर के 2 बार दौरे किए, आपके क्या मानना हैं?
उत्तर: भजनलाल जी को तो उसी रूप में देखता हूं कि वापस वहीं खाने-पीने वाला काम करेंगे भाजपा पार्टी कार्यालय में, जो वो पहले करते थे। पार्टी कार्यालय में जब भी बड़े नेता आते तो खाने-पीने का जिम्मा उनके पास था। मैंने पहले भी कहा था कि चुनाव के बाद भजनलाल को पुन: उन्हीं कामों में लौटा देंगे। ये भजनलाल जी की हार है, नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रश्न: चुनावों में आपने मायरा शब्द का बहुत जिक्र किया, चुनाव परिणाम के बाद इसे किस रूप में देखते हैं?
उत्तर: मायरा चौथी बार भर दिया है। अब हरियाणा जाकर भी भर देंगे। मायरा अभी वोटों से भरा और हम सब लोग जाएंगे, जब भी इनके(डॉ. ज्योति मिर्धा) परिवार में आयोजन होगा तो नोटों से भी भर देंगे।
[ad_2]
Source link