[ad_1]
लक्ष्य और उज्ज्वल
– फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के आगरा के करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने पांच मई को 24 केंद्रों पर संपन्न हुई नीट की परीक्षा दी थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार शाम करीब 7 बजे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परिणाम घोषित होने के बाद सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अब कटऑफ के अनुसार सरकारी या फिर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।
जंगजीत नगर राजपुर चुंगी निवासी लक्ष्य ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आगरा से ही दी थी। पिछले दो सालों से नीट की तैयारी कर रहे थे। लक्ष्य ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। पिता राजीव अग्रवाल का सराफा का व्यवसाय है तो मां ज्योति गृहिणी हैं। लक्ष्य की बड़ी बहन ऋतु अग्रवाल भी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।
ट्रांस यमुना के रहने वाले उज्ज्वल ने नीट में ऑल इंडिया 401 रैंक हासिल की है। पिता डॉ. दीपक अग्रवाल और मां डॉ. सारिका अग्रवाल चिकित्सक हैं। वह निजी पैथोलॉजी केंद्र संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि पापा-मम्मी का सपना था कि डाक्टर बनूं, इसलिए खूब मेहनत की।
दिल्ली से 12 वीं करने के बाद नीट की तैयारी के लिए उज्ज्वल आगरा आए। बोले कि पढ़ाई के लिए घंटे नहीं गिनें। सुबह सिर्फ एक घंटे मोबाइल चलाता था। इस पर भी मम्मी-पापा डांट लगाते थे। उज्ज्वल की ख्वाहिश है कि वो चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करें। कहा कि गरीब मरीजों को कैंप लगाकर निशुल्क चिकित्सकीय सुविधा दूंगा।
छात्रा वाटिका रावत ने 384, कुशाग्र सिंघल ने 1701, जाह्नवी सिंघल ने 2031, विदुषी ने 2643, ललित गर्ग ने 3126, जतिन सिंह चाहर ने 3331, श्रेया चौहान ने 3544, राशिद खान ने 3712, नेहा सिंह राणा ने 3743, प्रखर सारस्वत ने 3877, आदित्य सिह ने 4160, सोनारिका ने 4274, केसर वर्मा ने 5001 रैंक प्राप्त की है।
छात्रा सौम्या अग्रवाल ने 3772वीं, मानसी कुमारी ने 7871वीं और दीक्षा ने 15959वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है। शमसाबाद के रहने वाले हर्ष जादौन ने ऑल इंडिया 22972वीं रैंक हासिल की। पिता हरिओम किसान और मां सुनीता जादौन गृहिणी हैं।
[ad_2]
Source link