[ad_1]
नई दिल्ली. आमिर खान के बेटे जुनैद बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर वह कई वजहों से छाए हुए हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है. एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए 26 किलो वजन घटाया है.
आमिर खान के बेटे जुनैद अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी वह चर्चा में बने हुए हैं. आमिर के लाडले अपनी इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेनहत किए हैं. उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से कई लोग इंस्पायर्ड हो रहे हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने काफी हार्ड वर्क किया है.
डेब्यू से पहले छा गए आमिर के लाडले
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे व एक्टर जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महाराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया. एक्टर ने अपनी पहली फिल्म के लिए दो साल में तकरीबन 26 किलो वजन घटाया, जो इस बात का सबूत है कि अपनी डेब्यू फिल्म को सफल बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.
कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं जुनैद
जुनैद के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी तैयारियों में वह काफी बिजी हैं. 1800 की एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जुनैद पत्रकार के रोल में दिखेंगे. इसमें जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. वाईआरएफ के बैनर तले बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है, जो ‘वी आर फैमिली’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि ‘महाराज’ के अलावा, जुनैद फिल्म ‘एक दिन’ में भी नजर आने वाले है. इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है. इस फिल्म में वह एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे. जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Junaid khan
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 19:53 IST
[ad_2]
Source link