उपेन्द्र तिवारी,
फोड़े पटाखे ,मिठाईयां बांटकर कर मनाई खुशियां
दुद्धी | दुद्धी विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड को जीत व लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर छोटेलाल खरवार शाम 6 बजे तक 1 लाख़ मतों से भारी बढ़त देखते ही जीत के प्रति आश्वस्त इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जीत का जश्न
मनाया | स्थनीय क़स्बा सहित महुली में समथकों ने पटाखे फोड़े मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को जीत की बधाइयां दी| समर्थकों ने कहा कि यह जीत न्याय की जीत है | जो विपक्षियों के मुंह पर तमाचा है| समर्थकों में अजय हलुवाई ,रामाशंकर ,हरिनाथ यादव ,दिनेश यादव , मोनु जायसवाल , दीपू , सूर्य प्रकाश कनौजिया ,राजा यादव, हरिदास यादव , मुलायम यादव , राकेश कनौजिया , सरवन गुप्ता , सोमारू राम , राम नरेश ,राजकुमार घसिया , कमलेश भुइयां ,रामनरेश पूर्व प्रधान ,विजय गोंड ,लालबहादुर सिंह ,विजय पनिका ,पप्पू यादव,राजकपूर ,कलाम के साथ भारी संख्या में लोगों ने एक दूसरे में खुशियां बांटी|