[ad_1]
सेज इलाके में एक कंपनी के सुपरवाइजर ने महिला वर्कर से रेप किया।
जयपुर में एक कंपनी के सुपरवाइजर के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। कंपनी मीटिंग के बहाने आरोपी सुपरवाइजर ने उसका किडनैप किया। किराए के कमरे में बंधक बनाकर कई दिनों तक देहशोषण किया। गुमशुदगी दर्ज होने पर ढूंढ कर पुलिस के जयपुर लाने पर पीड़िता
.
पुलिस ने बताया – सेज निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अप्रैल-2024 में उसने एक कंपनी में जॉब स्टार्ट की थी। जॉब करने के दौरान कंपनी के सुपरवाइजर विशाल चौधरी से कॉन्टैक्ट हुआ था। आरोप है कि 4 मई को छुट्टी पर होने के कारण वह घर पर ही थी। दोपहर करीब 12 बजे सुपरवाइजर विशाल घर पर आया। कंपनी की मीटिंग होने की कहकर साथ चलने की कहा।
धोखे से आरोपी विशाल उसे बगरू रिको एरिया स्थित एक होटल में ले जाकर रेप किया। डरा-धमकाकर आरोपी विशाल उसका किडनैप कर मनेसर ले गया। किराए के कमरे में बंधक बनाकर कई दिनों तक देहशोषण किया। सेज थाने में परिजनों के गुमशुदगी दर्ज करने पर पुलिस ढूंढते हुए मानेसर पहुंची। जयपुर लेकर आने पर पीड़िता ने सेज थाने में आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
[ad_2]
Source link