[ad_1]
हरियाणा के नारनौल क्षेत्र में दो साधुओं की हत्या कर शव रास्ते में फेंक दिए गए। उनके सिर पर चोट मारी गई है। दोनों के शव गोद बलाहां के पास राजस्थान बॉर्डर पड़े मिले। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। साधुओं की हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है। सूचना मिल
.
जानकारी के अनुसार नारनौल के गांव गोद बलाहां के पास लोगों ने शनिवार को दो साधुओं के शव पड़े देखे। शव राजस्थान बॉर्डर के गांव नावता के कच्चे रास्ते पर पड़े थे। दोनों के सिर में चोट लगी थी और वे खून से लथपथ थे। शव की सूचना मिलते ही बुहाना थाना के डीएसपी नोपाराम, थानाधिकारी राजपाल यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
माना जा रहा हैं कि दोनों साधुओं की हत्या कर शव को रास्ते में डाला गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के साधुओं से संपर्क कर मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link