रविशंकर पांडेय
श्री हरिशंकर मंदिर के वर्षगांठ पर विशेष आयोजन
श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ के दौरान तीन बातों का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न हुआ
हजारों लोगों ने यज्ञ मंडप का किया परिक्रमा और लिया प्रसाद
सोनभद्र के श्री हरिशंकर मंदिर असनहर मैं चल रहे नौ दिवसीय राम चरित्र मानस महायज्ञ के सातवें दिन एक विशेष आयोजन हुआ । मध्य प्रदेश के विंध्यनगर से कार्तिकेय दुबे और सोनभद्र के संवरा गांव से सत्यम कुमार व अमन कुमार का सामूहिक उपनयन संस्कार आज मंदिर के वर्षगांठ पर संपन्न हुआ ।
यज्ञाचार्य ब्रजराज देव पांडे ने अपने सहयोगी आचार्य के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन अर्चन कराया महिलाओं ने परंपरागत गीत गाते हुए बच्चों को हल्दी तेल लगाया और कलश गौरी का पूजन किया इसके बाद माता और बहनों ने बटुकों को प्रथम भिक्षा प्रदान की । कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की तथा भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया । यज्ञ के दौरान सैकड़ो लोगों ने 12 घंटे की अखंड परिक्रमा भी कर रहे हैं । पूरा यज्ञ मंडप सीताराम और राधेश्याम के जयकारों से गूंज रहा है तथा पूरा क्षेत्र भक्ति माहौल में डूबा हुआ है ।
इस अवसर पर विभिन्न लोग उपस्थित रहे तथा कमेटी के सभी सदस्य पूरी व्यवस्था में लीन रहे ।