रविशंकर पांडेय बभनी
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0369-1-1024x576.jpg)
दो बसों में टक्कर से एक महिला की मौत एक महिला घायल
उड़ीसा के तुमबड़ी वनकंदमान जिले की लतारथ पत्नी हषर्थ उम्र 65 साल की हुई मृत्यु
आज लगभग 2:00 बजे के आसपास उड़ीसा के वनकंदमान जिले से महाकुंभ जा रही एक बस जैसे ही बभनी के पोखरा गांव के पिपराखाडं के पास पहुंची वैसे ही महाकुंभ से लौट रही एक बस जो पेट्रोल टंकी पिपराखाडं पार करते हुए ब्रेकर पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उधर से आ रही बस के बगल में पीछे के तरफ टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई ।