मिलिन्द कुमार
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0502-832x1024.jpg)
घोरावल-सोनभद्र घोरावल स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोरावल की ओर से आयोजित इस शिविर में कुल 272 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सीएचसी घोरावल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आशीष कुमार और डॉ. नीरज मिश्रा ने स्टाफ नर्स विमला देवी के साथ मिलकर सभी छात्र-छात्राओं की जांच की। परीक्षण के बाद जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार के साथ-साथ डॉ. राजन चौबे, हरिनारायण, विजय प्रजापति, जोखन प्रसाद और मनोज यादव सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। यह पहल स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।